Air Force Agniveer Bharti 2024 :
Air Force Agniveer Recruitment 2024
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की नौकरी (Govt Job) की तयारी कर रहे छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए पात्र और इच्छुक हैं वो 22/05/2024 से नीचे दी गईं लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
- पद का नाम :- अग्निवीरवायु (म्यूजिशियम) , मेडिकल असिस्टेंट ( Y- ग्रूप )
- योग्यता :- 10वी उत्तीर्ण (संगीत से संबंधी प्रमाणपत्र /डिप्लोमा )
उम्मीदवार 50% अंको के साथ भौतिक, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी के साथ 12वी कक्षा उत्तीर्ण / या
50% अंको के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा/ बीएससी की डिग्री )
- पद संख्या : आयोग के द्वारा जानकारी जारी नहीं की गई हैं ।
- आयु सीमा :- अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2004 और 02 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए ।
- शारीरिक योग्यता : (hight पुरुष के लिए 162 सेमी, Chest 77 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी)
- आवेदन करने की शुरुआत : 22 मई 2024
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख : 05 जून 2024
- रैली को तिथि : 03 से 12 जुलाई
महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Job Searchers (c) 2024 Sarkari Job Searchers All Right Reserved
No comments:
Post a Comment